50 Attitude Shayari in Hindi: Shayari that will leave you spellbound

दोस्तों, हम सबके अंदर एक जीता जागता Attitude  होता है, लेकिन हमें इसे दुनिया को दिखाने की जरूरत होती है। Attitude Shayari एक ऐसा रास्ता है जिससे हम अपने अंदर के जज्बातों को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।

अपने Attitude को दिखाना एक आवश्यकता है, क्योंकि इससे हम अपने व्यक्तित्व को मजबूत बनाते हैं। यदि हम अपने Attitude को दुनिया को दिखाते हैं, तो इससे हमें आत्मविश्वास और ताकत मिलती है।

Attitude Shayari के माध्यम से हम आसानी से अपने जज़्बातों को व्यक्त कर सकते हैं। ये शेरो-शायरी हमारे अंदर के जोश को बढ़ाती है और हमें अपनी आवाज़ बुलंद करने में मदद करती है।

दोस्तों, Attitude Shayari आपको आपके अंदर के जोश को बढ़ाने में मदद करेगी और आपको एक मजबूत व्यक्तित्व बनाने में मदद करेगी। इसलिए इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं और दुनिया को दिखाएं कि आप कौन हैं।

 

 

Best Attitude Shayari

 

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

 

 

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,

सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎

 

 

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,

आग अपने आप लग जाती है !

 

 

मेहनत इतनी चल रही है कि,

दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए

और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,

नाम सुनते ही कांप जाए !💪

 

attitude shayari in hindi

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,

छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎

attitude shayari

अगर तू मुझे नकारेगा, तो मैं खुद को मानूंगा नहीं,

चुप रहेंगे तो दिल टूटेगा, बोलोगे तो आपकी औकात पता चलेगी।

 

 

मेरा दिल जो तेरे लिए धड़कता है, तेरी नाकामियों से और भी तेज़ धड़कता है,

तेरे जैसों की मैं क्यों करूँ चिंता, मेरी आग तेरी बे-जुर्मी जलती रहती है।

 

 

जब तेरी नज़रें मुझ पर पड़ती हैं, तो बस एक ही ख्याल आता है,

कैसे करूँ तेरे लिए अपने आप को नुकसान, जो मुझसे प्यार नहीं करते उन पर भी बर्बाद हो जाता हूँ।

 

 

खुद को इतना महंगा समझा है, कि लोगों की ज़िंदगी में महंगाई बढ़ा दूँगा।

तेरे सामने जब मैं खड़ा होता हूँ, तो तू अपनी औकात देखना नहीं भूलती।

 

 

मैं नहीं बदलता अपनी दवा के साथ, जो जैसा हूँ वैसा ही रहता हूँ,

तेरी नज़रों में मैं जो गिरता हूँ, उसे अच्छी तरह संभाल लेता हूँ।

 

जिस दिन से मैंने अपना ऐटिटूड ढूँढ लिया,

तब से दुनिया भी मुझे ढूँढती है।

 

attitude shayari

 

मेरा ऐटिटूड है मेरी पहचान,

मैं नहीं बदलूंगा इसको कभी भी जमाने के लिए।

 

 

मैंने अपनी असलियत को जब तक छिपाया था,

लोग मुझे जितना जानते थे, उतना ही मेरे बारे में गलत जानते थे।

 

 

लेकिन जबसे मैंने अपने ऐटिटूड को दिखाया,

तबसे लोग मुझे वह जानते हैं जो मैं हूँ, वह असली और सच्चा मैं हूँ।

 

 

जब लोग मेरे ऐटिटूड से घबराते हैं,

तब मैं जानता हूँ कि मेरा ऐटिटूड उन्हें असली मैं दिखा रहा है।

 

मेरा ऐटिटूड मेरा सबसे बड़ा अंग है,

जो मुझे मजबूत बनाता है,

और मुझे जीत की तरफ ले जाता है।

 

कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,

और दुश्मनों का काम तमाम होगा !

 

Read Also : Boys Attitude Shayari

शेर अपना शिकार करते हैं,

और हम अपने Attitude से वार करते हैं !

 

हम थोड़े से चुप क्या हुए

बच्चे शोर मचाने लगे !

 

बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,

मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !

attitude shayari

अपने attitude पर,

इतना गुरुर मत कर,

होगी तू अपने गली की रानी,

लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !

 

attitude shayari

दिलों की बात करता है जमाना,

पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !

attitude shayari

जिन्दगी अपनी है तो,

अंदाज भी अपना ही होगा न !

 

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,

अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !

 

 

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,

हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।

 

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,

तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !

 

 

आज कल वो लोग भी कहते है कि

हमारा तो नाम ही काफी है,

जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !

 

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

 

मुझे मत देखो हजारो में,

हम बिका नहीं करते बजारो में !

 

तुमसे कई गुना महंगी है,

जो पैरों में है धुल हमारे,

जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,

मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !

 

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,

अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !

 

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,

मेरे तो चाहने वाले हैं !

 

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,

वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !

attitude shayari

कागजो पर तो अदालते चलती है,

हम तो रॉयल छोरे है,

फैसला On The Spot करते हैं !

 

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,

बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !

 

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,

महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !

 

जो चली गई थी वो लौट आई है,

स्वागत करो बेटा,

दरवाजे पर तेरी मौत आई है !

 

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,

बेटा अगर तू बदमाश है,

तो हम भी सरीफ नहीं !

 

 

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,

अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !

 

 

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,

लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !

 

भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे,
जैसे हम है चाहते..

Bhaad me jaye log,
Aur logon ki baatein,
Hum waise hi jiyenge,
Jaise hum hain chahte..

 

वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं…

Wo jigar hi nhi,
Jisme dum na ho,
Beta agar tu badmash hain,
Toh hum bhi kam nhi…

 

अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…

Ab na reply chahiye,
Na hi tera sath,
Tu please apna dhyan rakh,
Mujhe nhi tujhse baat…

 

ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…

Na jyada na kam,
Jaise aapki soch,
Waise hum…

Conclusion

इसलिए अपने अंदर के जीता जागता Attitude को बाहर लाने के लिए Attitude Shayari एक अच्छा माध्यम हो सकता है। यह हमारे अंदर के जोश को बढ़ाती है और हमें एक सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती है। हमें अपने जीवन में सकारात्मक रवैये को अपनाना चाहिए और अपने अंदर के जीता जागता Attitude को स्वीकार करना चाहिए।

Age calculator: Calculate your age

Leave a Comment