Attitude Shayari in Hindi | 1000+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari in Hindi | 1000+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Har individual ka alag alag personality hota hai. Is duniya mein har kisi ka alag style hota hai. Is duniya mein sab log apna arrogance nahi dikhate, bahut kam log hain jo attitude dikhate hain. Aksar dekha gaya hai ki jab hum apne thoughts aur feelings ko words mein express nahi kar paate, toh hum poetry ka sahara le lete hain. Lekin jab humare thoughts ko sahi words mein bayan karne wali shayari hume nahi milti, toh hum bahut nirash ho jaate hain. Aaj hum lekar aaye hain Attitude Shayari in Hindi, jo aapko apna attitude duniya ko ek anokhe tarike se dikhane mein madad karegi.

Attitude Shayari in Hindi

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती

Allu Arjun Attitude

 

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.

 

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

 

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.

 

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !

Attitude Shayari

ऐटिटूड शायरी हिंदी में

 

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.

 

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

 

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,

फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

 

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,

जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

 

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें

वरना शौक तोआज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।

Attitude Shayari

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,

जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

 

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,

किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।

 

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,

मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

Attitude Shayari ehshan

 

आर पार की खेलेंगे भाई,जीतेगा वही जो मर्द होगा,

और घाव ऐसी जगह मारेंगे कीउठने बैठने में भी दर्द होगा।

 

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,

जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

 

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त

लोग तेरी बन्दूक से ज्यादामेरी आँखों से डरते है।

 

लोग वाकिफ हैं, मेरी आदतो से,

रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

 

मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है

पर हरकते हमारीतुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!

 

पैसो से तो दुनिया चलती है

हमारे जैसी हस्ती तोऐटिटूड से चलती है।

 

जो मेरा नही है उसे मैं लेता नही,
और जो मेरा है उसे मैं छोड़ता नही।

मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा
😎😎💪💪👊👊✌️✌️🔥🔥😈😈

 

 

Leave a Comment